Attention! Please enable Javascript else website won't work as expected !!

SHRINATH NAGARI DARSHAN SEVA | Shrinathji Temple, Nathdwara

SHRINATH NAGARI DARSHAN SEVA

08-Aug-2017

आज दिनांक २७-०७-२०१७ को पूज्यपाद तिलकायत १०८ श्री राकेशजी महाराज श्री के शुभाशीर्वाद एवं चि० विशाल बावा साहेब के मार्गदर्शन में नाथद्वारा में आने वाले श्रदालु वैष्णवजन की सुविधार्थ "श्रीनाथ नगरी दर्शन" की व्यवस्था शुरू की गई। नाथद्वारा नगर को धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने तथा वैष्णवजन को नगर के धार्मिक, पौराणिक महत्त्व के स्थलों के दर्शन करने की सुविधा शुरू की गई । जिसमे प्रथम चरण में लाल बाग , श्री गिरिराज परिक्रमा, श्रीनाथजी गौशाला एवं श्रीनाथजी मंदिर की बाहरी परिक्रमा के दर्शन का लाभ ले सकेंगे। आज एक भव्य समारोह पूर्वक आयोजन कर नवीन व्यवस्था की शुरुआत की गई। मिनी बस के माध्यम से वैष्णव न्यू कॉटेज से ६० रू० न्योछावर जमा करा टिकिट प्राप्त कर दोपहर १:३० एवं शाम ०५:३० बजे दो राउंड में भ्रमण कर सकेंगे। पूज्य महाराज श्री ने वाहन का पूजन कर , प्रथम टिकिट लेकर वाहन में बिराजे श्रीनाथ नगरी दर्शन वाहन को चि० विशाल बावा साहेब ने केसरिया झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। आज के इस आयोजन में मंदिर मंडल के सदस्य श्री विनोद भाई गोरडिया , श्री सुरेश भाई सांघवी एवं श्री परेश पारीक भी उपस्थित रहे। मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी श्री एस० ऎन० आचार्य ने सभी तैयारी तत्परता से पूरी कराइ, वाहन को दुल्हन की तरह से सजाया गया। आज श्री दामोदर धाम आवास गृह के कार्यालय का भी पूज्य महाराज श्री के कर कमलो से उदघाटन किया गया , आज पूज्य महाराज श्री, चि० विशाल बावा सा० एवं मुख्य निष्पादन अधिकारी श्री एस० ऎन० आचार्य द्वारा श्री गिरिराज परिक्रमा में वृक्षारोपण भी किया गया। आज के कार्यक्रम में नगर के गणमान्य , वैष्णवजन , मंदिर मंडल के कर्मचारी , अधिकारी एवं सेवकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मुख्य निष्पादन अधिकारी श्री एस० ऎन० आचार्य एवं श्री कृष्ण भंडार के अधिकारीजी श्री सुधाकरजी शास्त्री द्वारा सभी आभार प्रदर्शित किया गया।